बच्चों के लिए उपमा पिगी बनाने की विधि


बच्चों के लिए बनाएं कुछ ऐसी रेसिपी जो उनके हैल्थ के लिए भी बढ़िया हो साथ ही बनाना भी हो बेहद आसान। बच्चों के लिए बनाएं उपमा पिगी

सर्व-2   तैयारी में समय-15 मिनट   बनने का समय 7 मिनट

सामग्री:

  • 1 कटोरी सूजी,
  • 1 आलू
  • 1टमाटर,
  • करी पत्ता राई 10-12 दाने,
  • घी 2
  • चम्मच 2 चम्मच काली मिर्च
  • 1 टमाटर
  • 2 भुट्टे
  • नमक स्वादानुसार,
  • पानी 2 कप।

विधि:

  • सूजी को मंदी आंच में भून लें। आलू को महीन-महीन काट लें।
  • कड़ाही में घी डालें, जब घी गर्म हो जाए तो उसमें राई और करी पत्ता डाल दें।
  • फिर आलू को डालें और भून लें।
  • फिर नमक डालकर पानी डालें।
  • जब पानी खोलने लगे तब सूजी डाल दें।
  • उपमा तैयार है। उपमा डालें।
  • जब पानी खोलने लगे तब सूजी डाल दें।
  • उपमा तैयार है।
  • उपमा ठंडा होने पर हाथों की सहायता से उपमा को बॉल की तरह बनाएं।
  • आखों की जगह काली मिर्च लगा दें।
  • कान मुंह की जगह टमाटर लगाएं और भुट्टे से हाथ बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें