लजीज भरवां आलू बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
  • 4 आलू, हल्के उबले हुए
  • 100 ग्राम पनीर 
  • 4 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक 
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 लाल मिर्च पाउडर 
  • 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  • 1/4 चम्मच गरम मसाला 
  • 8-10 काजू 
  • 2 चम्मच मैदा
  • 1/2 कप क्रीम
  • 2 चम्मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
  • 1 कप तेल 
  • चुटकीभर हींग 
  • स्वादानुसार नमक 
विधि
- उबले हुए आलू को छील कर दो भागों में काट लें. पीलर की सहायता से आलू को खोखला करें, ताकि आलू के अन्दर स्टफिंग की जा सके.
- पील किए हुए आलू को एक प्लेट में अलग रख लें.
- स्टफिंग बनाने के लिए पनीर को क्रश कर लें और अब उसमें काली मिर्च, नमक, थोड़ा कटा हरा धनिया और काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- स्टफिंग तैयार है. अब चम्मच की मदद से स्टफिंग को खोखले किए गए आलूओं में भरें.
- एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें.
- अब एक बाउॅल में मैदा का गाढ़ा घोल बना लें और स्टफड आलू को मैदा के घोल में डूबोकर गर्म तेल में डालकर फ्राई करें.
- आलुओं को गोल्डन ब्राउन होने होने तक तल लें.
- अब दूसरी कड़ाही में दो चम्मच तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा भून लें.
- जीरा भूनने के बाद, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर मसाले को धीमी आंच पर भून लें.
- अब इस मसाले में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बनाकर फ्राई करें.
- मसाले में लाल मिर्च पाउडर डालकर लगातार चलाते रहें जबतक की मसाला तेल न छोड़ दे.
- मसाला भुन जाने पर इसमें क्रीम मिलाकर लगातार चलाते हुए तब तक भूनें जब तक की इसमें उबाल न आ जाए.
- ग्रेवी में उबाल आने पर उसमें थोड़ा पानी, गरम मसाला, नमक, हरा धनिया डालकर मिलाएं और ढक कर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पकने दें.
- जब ग्रेवी अच्छी तरह पक जाए तो उसमें पहले से तैयार भरवां आलू डालकर मिक्स कर लें.
- भरवां आलू सब्जी बनकर तैयार है. इसे कटी धनिया से सजाकर गरमा गरम पराठे, नान या रोटी के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें