देसी टमाटर का भरता बनाने की विधि


अब तक आपने बैगन का भरता खाया होगा पर क्या कभी चखा है टमाटर का लजीज भरता. नहीं न. तो हम बता रहे हैं इसे बनाने का तरीका. चावल के साथ इसका जायका कमाल का लगता है.

• आवश्यक सामग्री :-

5-6 देसी पके टमाटर,
4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
6-7 कलियां लहसुन, बारीक कटी हुई,
2 चम्मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ,
1 प्याज, बारीक कटा हुआ,
1 चम्मच नमक या स्वादानुसार,
1 चौथाई चम्मच, सरसों का तेल,

• विधि:-

- सबसे पहले टमाटर को गैस या फिर ओवन में भून लें. अगर गैस पर पका रहे हैं तो रोटी सेकने वाली जाली में रखकर टमाटर को चारों तरफ से भून लें. (टमाटर को उबालें नहीं.)
- भूनने के बाद टमाटर को ठंडाकर छिलका उतार लें.
- एक बाउल या बर्तन में पके-छिले टमाटर, प्याज, लहसुन , नमक, सरसों का तेल और हरी मिर्च डालकर मसल लें. (इसके लिए आप गिलास की मदद ले सकते हैं.)
- फिर इसमें एक चौथाई कप पानी व धनिया पत्ती डालें और अच्छी तरह मिला लें.
- लीजिए तैयार है आपका टमाटर का भरता. इसे प्लेन राइस के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें