एगलेस जामुन केक बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
  • 1 कप मैदा
  • आधा कप आटा
  • 1 बड़ा चम्मच वनीला पाउडर/ एक्स्ट्रैक्ट
  • 1 कटोरी काला जामुन, कटे और बीज निकाले हुए
  • आधा कप काजू, बारीक कटे हुए
  • एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 जायफल, किसे हुए
  • आधा कप सोया मिल्क या फिर डेरी मिल्क
  • डेढ़ बड़ा चम्मच विनेगर
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 कप चीनी पाउडर
  • 2 तिहाई कप मक्खन
विधि
- केक के बर्तन में थोड़ा सा मक्खन लगाकर चिकना कर लें.
- ओवन को 170 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट कर लें.
- अब एक बाउल में मैदा, आटा, इलायची पाउडर, बेकिंग पाउडर और जायफल डालकर अच्छी तरह मिक्स       कर लें.
- फिर इसमें पिघला हुआ मक्खन डालें और अच्छी तरह फेंटे ताकि इसमें दाने न रह जाएं.
- अब इसमें चीनी पाउडर डालकर मिलाएं. इसके बाद इसमें काजू, जामुन डालकर मिलाएं.
- फिर इसमें दूध और बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. ताकि इसमें दाने न रहें.
- इस मिश्रण में वनीला पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- अब इस मिश्रण को मक्खन लगे पैन में डालें और 30 मिनट तक 170 डिग्री सेल्सियस में ओवन में रखकर बेक      करें.
- तय समय बाद ओवन का ढक्कन खोलें और ठंडा होने के बाद केक को पैन से निकाल लें.
- केक तैयार है इसे चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.
नोट- 
- आप सोया मिल्क की जगह साधारण दूध भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप चाहें तो केक में अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं.
- केक में मीठापन चाहिए तो 1 कप चीनी पाउडर ही डालें.
- अगर केक का ऊपरी हिस्सा जल्दी ब्राउन हो जाए तो फिर इस पर फॉइल पेपर लगाकर पकाएं.

एक टिप्पणी भेजें