नमकीन मुरमुरा बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
  • 200 ग्राम मुरमुरे
  • 100 ग्राम भुने चने
  • 50 ग्राम सूखा नारियल, पतले स्लाइस में कटा हुआ 
  • 100 ग्राम मूंगफली के दाने
  • 50 ग्राम सादा कॉर्नफ्लैकस
  • 5-6 सूखी लाल मिर्च
  • 15-20 करी पत्ते
  • 1 चम्मच राई
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक
विधि
- सबसे पहले कड़ाही में एक चम्मच तेल डाल कर गरम करें और जब तेल गरम हो जाए तो मूंगफली के दाने डालकर धीमी आंच पर करारे होने तक भूने लें.
- दानों को अलग निकालकर रख लें और उसी कड़ाही में चने डाल कर भून लें.
- अब नारियल के स्लाइस डाल कर गुलाबी होने तक तल लें. आखिर में कॉर्नफलेक्स डाल के हल्का भूरा होने तक भूनकर निकाल लें.
- बचा हुआ तेल कड़ाही में डाल दें और एसमें राई, करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डाल के कुछ सेकेंड तक भून लें.
- जब राई चटकने लगे तो उसमें हल्दी और मुरमुरे डाल के धीमी आंच पर करारा होने तक भून लें और फिर गैस बंद कर दें.
- नमक, लाल मिर्च पाउडर और आमचूर पाउडर डाल के अच्छी तरह मिला दे.
- भुने हुए चने, मूंगफली, नारियल, और कॉर्नफ्लेक्स मिला दें और ठंडा होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में भर के रख दें.

एक टिप्पणी भेजें