तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि

सैंडविच खाना पसंद है तो इसे दीजिए कुछ अलग रंग. इस खास मौके पर बनाइए तिरंगा सैंडविच...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 6ब्रेड पीस
  • आधा कप मक्खन
  • ग्रीन लेयर के लिए
  • आधा कप पनीर, कद्दूकस किया हुआ
  • पुदीना चटनी
  • स्वादानुसार नमक
  • केसरिया लेयर के लिए
  • आधा कर कद्दूकस किया हुआ गाजर
  • 2 बड़ा चम्मच मेयोनीज
  • स्वादानुसार नमक
• विधि :-
- सबसे पहले ब्रेड की स्‍लाइस पर बटर लगाकर रख लें.
- अब ग्रीन लेयर के लिए एक कटोरे में पनीर, पुदीना चटनी और नमक मिक्‍स करें.
- दूसरे कटोरे में घिसी गाजर, मेयोनीज और नमक मिक्स कर केसरिया लेयर तैयार कर लें.
- ब्रेड स्‍लाइस पर हरा लेयर बिछाएं अब एक दूसरी ब्रेड रखें और इसके पर ऑरेंज लेयर बिछाए इसके बाद तीसरी ब्रेड स्‍लाइस रखें.
- चाकू से इन्‍हें एक साथ तिकोना काटें और सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें