उपमा बनाने की विधि




सामग्री:-

  • – 250 ग्राम सूजी भूनी हुई
  • – 100 ग्राम घी
  • – 1 कप मटर
  • – 2 टमाटर कटे हुए
  • – 3-4 कडी पत्ता
  • – 1 हरी मिर्च
  • – 1चम्मच जीरा
  • – आधा चम्मच राई
  • – 1 गाजर कटी हुई
  • – लाल मिर्च पाऊडर आवश्कतानुसार
  • – नमक स्वागानुसार
  • – हरा धनिया

विधि:-

– एक कडाही में घी गर्म करके इसमें जीरा, राई और कड़ी पत्ता का चटकाएं और फिर इसमें हरी मिर्च और मटर    डाल कर भून लीजिए।
– अब इसमें टमाटर डालकर भून लें और नर्म होने तक पकाएं।
– इसके बाद इसमें नमक और मिर्च डालकर मिक्स करें और सूजी डाल कर 2 मिनट तक भूने लें और 1 गिलास    पानी डालकर तब तक भूने जब तक की पानी न सूख जाए।
– पानी सूख जाने पर इसके ऊपर 1 चम्मच घी डालकर 2 मिनट तक चलाएं।
– अब आपका उपमा बनकर तैयार है। इसे प्लेट में निकाल कर ऊपर से धनिया डालकर सर्व करें।

एक टिप्पणी भेजें