राजस्थानी चूरमा बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
  • एक कप गेहूं का आटा
  • 3 बड़े चम्मच रवा (सूजी)
  • आधा कप बेसन (चाहें तो)
  • 3 बड़ी चम्मच पिसी चीनी
  • आवश्यकतानुसार दूध
  • आवश्यकतानुसार घी
  • आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 7 से 8 कटे हुए बादाम
  • 7 से 8 किशमिश
  • 7 से 8 कटे हुए काजू
विधि
- बर्तन में आटा, रवा और बेसन एक साथ छान लें. इसमें एक बड़ा चम्मच पिघला हुआ घी मिलाएं.
- इसके बाद आवश्यकतानुसार दूध डालकर आटे का मिश्रण गूंद लें. आटा न ज्यादा नर्म, न ज्यादा सख्त गूंदें.
- अब आटे को छोटे-छोटे बराबर हिस्सो में बांटकर लोई तैयार कर लें. इन्हें गोल-गोल करके हथेली से दबाकर प्लेट में रख लें.
- गैस पर कड़ाही में घी गर्म करें. तेल में एक साथ 3 से 4 लोई डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें.
- इन्हें ब्राउन होने तक फ्राई करें. इसके बाद लोई सेक कर प्लेट में निकाल कर रखें.
- जब लोई थोड़ी ठंडी हो जाएं, तो इन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.
- अब इसमें पिसी चीनी, इलायची पाउडर, काजू, किशमिश और बादाम डालकर मिक्स करें. तैयार राजस्थानी चूरमा, इसे दाल-बाटी के साथ या यूं ही मीठे में सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें