करी पत्ता चटनी बनाने की विधि - Curry Leaf Chutney Recipe In Hindi


करी पत्ता चटनी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, ये चटनी दक्षिण भारत बनाई जाती है, चटनी का स्वाद इतना अच्छा कि आप एक बार बना लेंगे तो इस चटनी को हमेशा ही बनाना पसन्द करेंगे. करी पत्ता चटनी को इडली, दोसा, बड़ा या पकोड़े के साथ खाया जा सकता है.
सामग्री -
  • करी पत्ता - एक कप
  • कच्चा नारियल - 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ
  • तेल - 1 टेबल स्पून
  • हरी मिर्च - 2-3
  • लाल मिर्च - 2
  • इमली का पल्प - 2 टेबल स्पून
  • गुड़ - 1 टेबल स्पून
  • चने की दाल - 2 छोटी चम्मच
  • उरद की दाल - 2 छोटी चम्मच
  • राई - 1/2 छोटी चम्मच
  • जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग - 2 पिंच
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
विधि -

करी पता को साफ करके, 2 बार अच्छी तरह पानी से धो लीजिये, पत्तो को छलनी में रखकर पानी सुखा लीजिये.

पैन गरम कीजिये और 1 छोटी चम्मच तेल डालिये, तेल गरम होने पर राई डालिये और और जीरा भी डाल दीजिए, राई और जीरा भुनने पर चने की दाल और उरद की दाल भी डाल दीजिये, दालों को चमचे से चलाते हुये, मीडियम आग पर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये. लाल मिर्च और हींग भी डाल कर 1/2 मिनिट भून लीजिये, भुने मसाले प्याली में निकाल लीजिये

बचा हुआ तेल भी पैन में डाल दीजिये, तेल गरम होने पर करी पत्त्ता डाल दीजिये और 2 मिनिट लगातार चमचे से चलाते हुये भूनेंगे, नारियल और हरी मिर्च भी डालकर मिला देंगे और 1 मिनिट तक भून लीजिये.

भुने करी पत्ता और दाल, मसाले सारी चीजें को मिक्सर जार में डाल दीजिये, इमली का पल्प, गुड़ और नमक भी डाल दीजिये, एक चौथाई कप डाल कर चटानी को बारीक पीस लीजिये.

बहुत ही स्वादिष्ट करी पत्ता चटनी बनकर तैयार है, करी पत्ता चटनी को इडली, दोसा, बड़ा या पकौड़े के साथ परोसिये और खाइये.

एक टिप्पणी भेजें