व्रत स्पेशल फरियाली चूरमा बनाने की विधि - Fariyali Churma Recipe In Hindi


व्रत में कुछ स्पेशल खाने की चाहते है, जो हेल्दी भी और मजेदार भी हो तो बना सकते हैं सिंघाड़े और कुट्टू के आटे का फरियाली चूरमा. देखें इसकी रेसिपी...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 250 ग्राम सिंघाड़े का आटा
  • 250 ग्राम राजगिरा आटा
  • 300 ग्राम गुड़
  • 50 ग्राम गोंद
  • 50 ग्राम बादाम बारीक कटी 
  • 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 नारियल का गोला, कदूदकस किया हुआ
  • 1 बड़ा चम्मच घी, मोयन के लिए
  • 100 ग्राम घी तलने के लिए
  • गार्निशिंग के लिए
  • 4-5 चांदी का वर्क
  • 7-8 किशमिश
  • 7-8 काजू
  • 8-10 बादाम
• विधि :-
- सिंघाड़े और राजगिरे के आटे को मिलाकर एक बड़ा चम्मच घी डालें और पानी डालकर मुलायम आट गूंद लें.
- अब एक कड़ाही में घी गर्म करें. तैयार आटे की लोइयां बनाकर घी में गुलाबी होने तक तल लें.
- आटे की सारी लोइयां ऐसे ही तलकर प्लेट पर निकाल कर रख लें.
- इन्हें ठंडा होने के बाद मिक्सर में बारीक पीसकर छान लें.
- अब इसी घी में गोंद भी तल लें.
- अब 100 ग्राम घी में गुड़ डालकर धीमी आंच पर गर्म करें.
- जब गुड़ अच्छी तरह घी में मिल जाए तो इसमें पिसा हुआ चूरा मिला लें.
- अब इस मिश्रण को एक बड़ी थाली में निकाल लें और इसमें इलायची, गोंद , नारियल व बादाम डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- फिर इसमें काजू, बादाम और किशमिश मिलाकर फरियाली चूरमा तैयार कर लें.

एक टिप्पणी भेजें