लहसुन टमाटर चटनी बनाने की विधि - Garlic Tomato Chutney Recipe In Hindi

आवश्यक सामग्री
  • 4 टमाटर
  • 1 प्याज
  • 7-8 लहसुन की कलियां
  • 4 हरी मिर्च
  • आधा चम्मच डेगी मिर्च
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
विधि
– टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को धोकर काट लें.
– एक जार में सभी सामग्री डालकर मिक्सर में पीस लें.
– लीजिए तैयार है आपकी गार्लिक टोमैटो चटनी.
– इसे सैंडविच, रोटी, पराठे या फिर मोमोज के साथ सर्व कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें