हेल्दी नमकीन मिक्सचर बनाने की विधि - Healthy Snacks Mixture Recipe In Hindi

सामग्री :
  • 1 कप दलिया भुना ,
  • 2 कप भुने पोहे ,
  • 1 कप मूंगफली भुनी ,
  • 12 उडद दाल के पापड़ के टुकड़े तले ,
  • 1 कप बारीक वाले सेव् ,
  • 10-12 करी पत्ते भुने ,
  • 2 छोटे चम्मच कटी हरी मिर्च भुनी ,
  • ¼  छोटा चम्मच साइट्रिक एसिड ,
  • ½ कप चीनी पाउडर ,
  • 2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर ,
  • नमक स्वदानुसार |
विधि :
बड़े बाउल में पापड़ के  तले हुए टुकड़े , भुनी मूंगफली , भुनी हरी मिर्च , करी पत्ते , पोहे , धनिया , सेव् , लालमिर्च , चीनी पाउडर , साइट्रिक एसिड , नमक डालकर मिलाएं और डिब्बे में भरकर रख दें फिर चाय के साथ सर्व करें |

एक टिप्पणी भेजें