पनीर पेठा लड्डू बनाने की विधि - Paneer Aur Pethe Ke Laddoo Recipe In Hindi


पेठा और पनीर का कुछ मिलाजुला टेस्ट चाहते हैं और मीठा आपको बेहद पसंद है तो पनीर पेठा के लड्डू बना सकते हैं. इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 250 ग्राम सफेद पेठा
  • 250 ग्राम पनीर
  • 250 ग्राम मावा/खोया
  • एक चम्मच केसर
  • एक छोटा चम्मच दूध
  • एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • एक कटोरी नारियल का पाउडर/बूरा
• विधि :-
- पनीर , मावे और पेठे को अलग-अलग कद्दूकस कर लें. पनीर को अच्छी तरह मैश करें.
- एक बर्तन में पनीर, मावा और पेठा मिलाएं. फिर इसमें इलायची पाउडर डाल दें.
- दूध में केसर भिगोकर अलग रख दें.
- अब मिश्रण के छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और नारियल के बूरे में रोल करते जाएं.
- हर लड्डू पर भिगी हुई केसर रखें.

एक टिप्पणी भेजें