पनीर मलाई के लड्डू बनाने की विधि - Paneer Malai Laddu Recipe In Hindi

• सामग्री :-
  • 200 ग्राम ताज़ा पनीर
  • ½ कप ताज़ी मलाई
  • 100 ग्राम चीनी
  • ¼ छोटा चम्मच इलाइची का पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच केसर (एक चम्मच दूध में भीगा दे)
  • 1 बड़ा चम्मच काजू बारीक कटे हुए
  • 1 बड़ा चम्मच पिस्ता बारीक कटे हुए
• विधि :-
पनीर को कद्दूकस का के रख ले.
एक कढाई में मलाई डाल के गरम करे जब मलाई पिघल जाये तो उसमे कद्दूकस का हुआ पनीर मिला दे.
धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाए.
जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये तो चीनी, इलाइची पाउडर, दूध में भीगी केसर मिला दे और लगातार चलाते रहे जब मिश्रण कढाई के किनारे से छूटने लगे तो गैस बंद करदे.
कटे हुए काजू और पिसते डाल के मिला दे और मिश्रण को ठंडा होने दे. जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो छोटे छोटे नीबू के आकार के लड्डू बना ले.
मलाई पनीर के लड्डू तैयार है इस दिवाली बनाये और इसे 3-4 दिन तक फ्रिज में रख के खाए।

एक टिप्पणी भेजें