फलाहारी वटाटा वड़ा बनाने की विधि - Phalahari Batata Vada Recipe In Hindi

आवश्यक सामग्री
  • 4 आलू उबले हुए
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • आधा बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर या फिर अनार दाना
  • स्वादानुसार सेंधा
  • घोल बनाने के लिए
  • 1 कप राजगिरा आटा
  • आधा छोटा चम्मच जीरा
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • सेंधा नमक आवश्यकतानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि
– उबले हुए आलुओं को छील कर मसल लें और इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिक्‍स कर लें.
– अब इस मिश्रण के मध्‍यम आकार के वड़े बनाएं और हथेली से हल्‍का-सा दबा दें.
– इसके बाद एक कटोरे में राजगिरा के आटे में, आधा चम्‍मच जीरा और सेंधा नमक मिलाएं. फिर इसमें जरूरत अनुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
– अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. आंच को मध्‍यम रखें.
– जब तेल गर्म हो जाए तो आलू के वड़ों को घोल में लपेट कर तेल में डालें और सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
– वड़ों को किचन पेपर पर रखते जाएं. इससे इनका अतिरिक्त तेल निकल जाएगा.
– इन वड़ों को नारियल चटनी या इमली की चटनी के साथ खाएं या सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें