राम लड्डू बनाने की विधि - Ram Ladoo Recipe In Hindi

दिल्ली के स्ट्रीट फूड का एक स्वाद है राम लड्डू जिसे उत्तर भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. बाजार में मिलने वाले इस चटपटे टेस्ट को घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 1 कप धुली मूंगदाल
  • 1/2 कप धुली उड़द दाल
  • 1/4 चम्मच हींग
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच अदरक, कटी हुई
  • 1/2 चम्मच हरी मिर्च, कटी हुई
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच कुटी हुई लाल
  • 2 चम्मच कटा हरा धनिया
  • 2 मूली, कसी हुई
  • 2 चम्मच हरी चटनी
  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 कप तेल
• विधि :-
- सबसे पहले दोनों दालों को रात भर भिगने के लिए छोड़ दें और सुबह मूंग दाल और उड़द दाल को मिक्सी में डालकर पीस लें और एक बाउल में निकालकर रख लें.
- अब दाल में हींग, जीरा, अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, कुटी हुई लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- कटा हरा धनिया डालकर दाल को अच्छी तरह फेंट लें.
- अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. एक बाउल में पानी निकालें और अपनी उंगलियों को भिगोकर थोड़ी-थोड़ी दाल लेकर पकौड़ियां तेल में डालें.
- राम लड्डू को सुनहरा होने ते तल लें और बाकी बची दाल से भी इसी तरह राम लड्डू तैयार करें.
- कसी हुई मूली के मिश्रण में अमचूर डालकर मिला लें.
- तैयार राम लड्डुओं को सर्विंग बाउल में डालें और कसी हुई मूली और हरी चटनी के साथ गरमागरर्म सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें