चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि - Chocolate Sandwich Recipe In Hindi


वेजीटेबल सैंडविच तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन चॉकलेट सैंडविच का स्वाद कम लोगों ने ही चखा होगा. यह सिर्फ बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी पसंद आएगी.
आवश्यक सामग्री
  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • 1/2 कप चॉको चिप्स
  • 1 केला
  • बटर थोड़ा सा 
विधि
- केले के पतले स्लाइस कर लें.
- सैंडविच मेकर को गर्म कर के उस पर बटर लगा लें.
- अब ब्रेड की स्लाइस पर बटर लगाएं और उस पर चॉको चिप्स फैलाइए .
- फिर उस पर केले के स्लाइस रख कर, उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर ऊपर से थोड़ा बटर लगा दें.
- सैंडविच में ज्यादा चॉको चिप्‍स ना रखें, नहीं तो वह बहने लगेगा.
- सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसे सैंडविच मेकर में रख कर पकाइए और जब यह तैयार हो जाए, तब इसे फ्रूट जूस या दूध के साथ बच्चे को सर्व कीजिए.

एक टिप्पणी भेजें