वेजिटेबल पफ बनाने की विधि - Vegetable Paf Recipe In Hindi


वेजिटेबल पफ एक खास तरह के रेस्टोरेंट में ही मिलते हैं, लेकिन हम बता रहें है इसे घर पर बनाने का तरीका. इसे जानने के बाद शायद ही आप कभी बाहर खाने जाएंगे...
• आवश्यक सामग्री :-
  • 150 ग्राम पनीर
  • 50 ग्राम पत्ता गोभी(कटी हुई)
  • 50 ग्राम मशरूम
  • 50 ग्राम हरे मटर 
  • 130 ग्राम लाल पिली शिमला मिर्च
  • 50 ग्राम स्वीट कॉर्न
  • 1 छोटा चम्मच तुलसी(सूखी हुई)
  • 2 छोटा चम्मच नमक
  • 1 छोटा चम्मच ऑरिगेनो
  • 200 ग्राम मोजरेला चीज़
  • 500 ग्राम मैदा
  • 2 अंडे
  • 25 ग्राम खमीर
  • 200 कप दूध
  • 1 कप पानी
  • तलने के लिए तेल
• विधि :-
- एक बर्तन में पनीर, पत्ता गोभी, मशरूम, मटर, लाल-पीली शिमला मिर्च, कॉर्न, तुलसी, नमक और ऑरिगेनो डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इसके बाद इसमें मोजरेला चीज़ डालकर सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
- एक अलग बर्तन या बोल लेकर इसमें मैदा, अंडे, खमीर, नमक, दूध और पानी डालकर गूंद लें और इसे 10 मिनट के लिए रख दें.
- तय समय बाद गूंदे हुए आटे को रोटी की तरह बेल लें और इसे चौकोर आकार में काट लें. इस काटे हुए आटे में पहले से बनाकर रखा हुआ मिश्रण 1-1 चम्मच डालकर इसे फोल्ड कर दें. इसके किनारों को कांटे वाले चम्मच से दबा दें. या फिर गुजिया की तरह पैक कर लें.
- एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इन वेजिटेबल पफ को सुनहरा होने तक तल लें.
- इन्हें किचन पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
- तैयार वेजिटेबल पफ को टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

एक टिप्पणी भेजें