बालों का आयुर्वेदिक आँवला तेल घर पर बनाने का तरीका

घर पर बनायें आयुर्वेदिक आँवला का तेल
बालों के लिए आंवले का तेल सर्वोत्तम औषधि माना गया है। आज हम आपको बताते है आप घर आयुर्वेदिक आंवले का तेल कैसे बना सकते है जिससे आपके गिरते झड़ते बाल काले और मजबूत हो जायेंगे।

आँवला तेल बनाने की विधि
पहली विधि –
हरे और साफ आंवले लेकर उनका कदुकस या कुचलकर के साफ कपड़े से छान कर 500 ग्राम रस निकल लें। किसी लोहे की कढ़ाई या मिट्टी के चिकने बर्तन में डालकर 500 ग्राम तिल का तेल या नारियल का तेल मिलाकर बर्तन को मंद-मंद आग पर गर्म करें। पकते पकते जब आंवले का रस जलकर उड़ जाये और बाकी तेल रह जाये तो नीचे उतार कर ठंडा कर लें। साफ कपड़े से इससे छान लें। छानने के बादमे एक बोतल में भर लें, तेल तैयार है।
दूसरी विधि –
सूखे आंवले से तेल बनाना इसे लिए 150 ग्राम सुखा आँवला गुठली निकला हुआ लें उससे कूटकर उससे एक बर्तन में 600 ग्राम पानी में रात भर भिगो कर रख दें। 15 घन्टे तक भीगने के बादमे उससे पानी सहित हल्की आंच पर गर्म कर लें। पकते पकते जब पानी 300 ग्राम तक रह जाये तो नीचे उतार कर ठंडा कर लें। साफ कपड़े से छान कर आंवले के पानी को एक बर्तन में डालकर उसमे 500 ग्राम तिल का तेल डालकर धीमी आंच पर पकाये। जब सिर्फ तेल रह जाये तो नीचे उतार कर ठंडा कर लें। आपका आंवले का तेल तैयार है।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें