कश्मीरी राजमा बनाने की विधि - Kashmiri Rajma Recipe In Hindi

सामग्री
  • 1 कप छोटा कश्मीरी राजमा
  • 1 छोटा चम्मच खाने वाला सोडा
  • 1 हरी मिर्च (लम्बाई में कटी हुई)
  • 2-3 बड़े चम्मच घी या तेल
  • 2 चुटकी हींग
  • 1 ½ छोटा चम्मच जीरा
  • 1 ½ छोटा चम्मच सोंठ पाउडर
  • ½ कप दही
  • 1 ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 ½ छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 बड़े चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
विधि 

1 - राजमा को खाने वाला सोडा मिला के पानी में रातभर या फिर 8 घंटे के लिए भीगा दे.

2- भीगा हुआ पानी फेक दे और साफ पानी डाल के कुकर में राजमा गलने तक पका ले.

3- उबला हुआ राजमा पानी से छान के अलग रख दे और पानी भी अलग रख ले.

4- एक कढाई में तेल या घी डाल के गरम करे. हींग और जीरा डाल के चटकाए.

5- हरी मिर्च डाल के कुछ सेकंड भुने.

6- धनिया पाउडर, सोंठ पाउडर, दही, अदरक का पेस्ट डाल के लगातार चलाते हुए भूने. (मसाले को लगातार चलाते हुए भूने नहीं तो दही में गुल्थिया पड़ जाएँगी)

7- तेल अलग होने तक भूने  फिर राजमा, लाल मिर्च पाउडर डाल के 3-4 मिनट तक और भूने.

8- उबले हुए राजमा का बचा हुआ पानी मिला दे या फिर 1 कप पानी मिला के धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाए.

9- गरम मसाला मिला के 1-2 मिनट तक और पकाए.

10- गैस बंद करके हरी धनिया से गार्निश करे.

11- गरम गरम कश्मीरी राजमा चावल के साथ परोसे.


                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें