कुट्टू की पकोड़ी बनाने की विधि - Kuttu Atta Pakodi Recipe In Hindi

आवश्यक सामग्री - 
  • कूटू का आटा 1/2 कप
  • आलू - 4 मध्यम आकार के आलू
  • रिफाइन्ड तेल या घी - तलने के लिये
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई
  • हरी धनिया 2 चम्मच बारीक कटी हुई
विधि - 
कूटू के आटे को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये
आलू को उबालिये, ठंडा होने के बाद छीलिये और छोटे छोटे टुकडो में तोड़कर, आटे में आलू, हरी मिर्च, नमक और हरी धनिया और थोडा पानी मिला लीजिये,
आटा बहुत गीला नहीं होना चाहिए
कढाई में रिफाइन्ड तेल या घी डालकर गरम करिए,
गरम तेल छोटी छोटी पकोड़ी डालकर सुनहरा, कुरकुरा होने तक तल लीजिये. इसी तरह से सारी पकोड़ी तल लीजिये.
गरमागरम पकोड़ी हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये.

एक टिप्पणी भेजें