लेमन आइस टी बनाने की विधि - Lemon Ice Tea Recipe In Hindi

आवश्यक सामग्री

  • एक से डेढ़ छोटा चम्मच चाय पत्ती
  • एक से डेढ़ कप पानी
  • चीनी दो चम्मच (स्वादानुसार)
  • एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 3-4 क्यूब बर्फ

विधि

– एक पैन में पानी को उबालें. जब बुलबुले उठने लगें तो चाय पत्ती डालकर 2 से 3 मिनट तक मध्यम आंच पर उबाल लें.

– चाय के पानी को एक अलग पैन में छान लें और स्वादानुसार चीनी मिलाएं.

– पानी जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो नींबू का रस मिलाएं.

– एक गिलास में बर्फ डालें और इसके ऊपर चाय का तैयार पानी डालें. आपके लिए लेमन आइस टी तैयार है.

नोट - 
*अच्छे स्वाद के लिए चाय पत्ती को आंच पर ध्यान से उबालें और 3 मिनट से ज्यादा न रखें. वरना यह स्ट्रॉन्ग होकर कड़वी हो सकती है.

* इस चाय को गर्म पीना हो तो चीनी व नींबू साथ ही उबले पानी में मिलाएं और कप में डालकर पिएं.


                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें