मूंग दाल एण्ड पनीर पराठा बनाने की विधि - Moong Dal And Paneer Paratha Recipe In Hindi

सामग्री
  • १/२ कप रागी का आटा
  • १/२ कप हरी मूंग दाल , भिगोकर पकाई हुई
  • १/४ कप चूरा किया हुआ पनीर
  • १ टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • २ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • एक चुटकी हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादअनुसार
  • रागी का आटा , बेलने के लिए
  • तेल, पकाने के लिए
विधि
  1. सभी समाग्री को एक गहरे बाउल में मिलाकर, ज़रुरत हो उतने पानी का प्रयोग कर, हल्का नरम आटा गूँथ लें।
  2. आटे को ६ बराबर भाग में बाँटकर, प्रत्येक भाग को, थोड़े सूखे रागी के आटे का प्रयोग कर, १०० मिमी (४") व्यास के गोल आकार में बेल लें।
  3. एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और प्रत्येक पराठे को थोड़े तेल का प्रयोग कर, दोनो तरफ सुनहरे दाग पड़ने तक पका लें।
  4. तुरंत परोसें।



                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें