मल्टी ग्रेन पराठा बनाने की विधि - MultiGrain Paratha Recipe In Hindi


अब तक आपने मल्टी ग्रेन रोटी का ही नाम सुना होगा, लेकिन अब मल्टी ग्रेन पराठा का भी स्वाद ले सकते हैं. इसकी रेसिपी बहुत आसान है...
आवश्यक सामग्री
  • 1 कप सोया का आटा
  • 1 छोटा चम्मच ज्वार का आटा
  • 1 छोटा चम्मच रागी का आटा
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अजवाइन
  • जरूरत के अनुसार पानी
  • पराठा सेंकने के लिए तेल
  • थोड़ा सूखा आटा पलथन के लिए
  • 1 चौथाई छोटा चम्मच नमक
विधि
- सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालें और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंद लें.

- आटे की 3 बराबर लोइयां तोड़ लें.

- मीडियम आंच में एक नॉनस्टिक तवा गर्म होने के लिए रखें.

- अब एक लोई लें और इसे गोलाकार या मनचाहे आकार में बेल लें. बेलने के लिए पलथन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

- तवे पर तेल की कुछ बूंदें डालें और फैलाकर इस पर पराठा रखें.

- पराठे को दोनों तरफ तेल लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें. इसी तरीके से बाकी दोनों लोइयों के भी पराठे बना लें.

- तैयार गर्मागर्म पराठों को मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.



                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें