वेजिटेबल चॉप बनाने की आसान विधि - Vegetable Chop Recipe In Hindi


सामग्री
फिलिंग के लिए
  • तेल-दो चम्मच, 
  • गाजर-चुकंदर-आधा-आधा कप, 
  • मटर-बींस-आधा-आधा कप, 
  • लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच,
  • नमक-स्वादानुसार,
विधि 

पैन में तेल गर्म करें, सारी सब्जियों को डालें, नमक और लाल मिर्च डालें और नर्म होने तक पकाएं। ठंडा होने तक अलग रखें।

चॉप के लिए जरूरी चीजें

आलू- चार-पांच उबले और मैश किए, नमक-स्वादानुसार, अदरक-लहुसुन पेस्ट- एक चम्मच, हरा धनिया- एक चम्मच बारीक कटा, सूजी- थोड़ी सी, तेल-तलने के लिए। मैश किए आलू में नमक,अदरक-लहसुन पेस्ट, हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें। थोड़ा सा मिश्रण हथेलियों पर लेकर बॉल बनाते हुए उसके बीच में स्कूप करें और इसके बीच फिलिंग वाला मिश्रण भरें और कवर कर दें। ऐसे ही सारे चॉप्स बना लें, इन्हें सूजी पर रोल करते हुए गर्म तेल में डीप फ्राई करें। तैयार वेजिटेबल चॉप्स को कैचप के साथ गर्मागर्म ही सर्व करें।


                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें