पनीर लबाबदार बनाने की विधि - Paneer Lababdar Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्री :

नापने का कप (1 कप = 240 मिली लीटर)

काजू की पेस्ट के लिए :

  • 5-6 या 2 टेबल स्पून काजू
  • ¼ कप गुनगुना पानी

पनीर लबाबदार रेसिपी बनाने के लिए :

  • 200 ग्राम पनीर टुकड़ो में कटा हुआ
  • 2 मध्यम कद के या 1 कप कप टमाटर प्यूरी
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 बड़ी इलाइची
  • 2 छोटी इलाइची
  • 2 लौंग
  • 1 छोटा टुकड़ा जावित्री
  • ½ इंच टुकड़ा दालचीनी
  • 1 तेज पत्ता
  • ⅓ कप प्याज बारीक़ कटा हुआ
  • 1 टीस्पून अदरक की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
  • 1 टीस्पून लहसुन की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
  • 1 हरी मिर्च चिर में कटी हुई
  • नमक स्वाद के अनुसार
  • 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • 1 कप पानी
  • ½ टीस्पून चीनी
  • ½ टीस्पून गरम मसाला
  • 1 ½ टीस्पून कसूरी मेथी हाथ से मसलकर डाले
  • 1 टेबल स्पून बटर (मक्खन)
  • 2-3 टेबल स्पून हैवी क्रीम (अमूल फ्रेश क्रीम/मलाई)

काजू की पेस्ट और टमाटर की प्यूरी बनाये :

  • काजू को एक कटोरी में ले और उसमे गुनगुना पानी डालकर 15 मिनट तक भिगोये रखे।
  • बाद में इसे मिक्सर में बारीक़ पीस ले।
  • अब टमाटर को पानी दे धो ले और बड़े टुकड़ो में काट ले।
  • उसे भी मिक्सर में बारीक़ पीसकर पेस्ट बना ले और साइड में रखे।

पनीर लबाबदार बनाने की विधि :

  • एक पैन या कड़ाही में मध्यम गैस पर तेल गरम करे। गरम तेल में खड़े मसाले डाले। इसे 30-40 सेकंड तक भुने।
  • इसमे कटे हुए प्याज़ और जरा सा नमक डाले। इसे नरम और हल्का गुलाबी रंग का होने तक भुने।
  • अब इसमे अदरक और लहसुन की पेस्ट डाले। चमचे से चलाते हुए 1 मिनट तक भुने।
  • इसमे टमाटर की प्यूरी और कटी हरी मिर्च डाले।
  • बाकि बचा नमक डालकर मिक्स करे और पकने दे। अगर ज्यादा छींटे उड़ रहे हो तो इसे आधा ढँक कर पकाये। और बिच बिच में चमचे से चलाते रहे।
  • इसमे से सारा पानी उड़ जाए और यह एकदम गाढ़ी पेस्ट की तरह हो जाए तब तक भुने। किनारों से तेल भी छूटने लगेगा।
  • अब लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डाले। मिक्स करे और 1 मिनट तक पकाये।
  • अब तैयार की हुई काजू की पेस्ट डाले। चमचे से चलाते हुए मिक्स करे और 1 मिनट तक भुने।
  • अब पानी डाले, अच्छे से मिलाकर ग्रेवी जैसा बना ले।
  • इसे 4-5 मिनट तक उबाले।
  • अब चीनी डाले। चीनी की मात्रा आपके टमाटर के खट्टेपन के हिसाब से कम ज्यादा करे। अगर जरुरत ना हो तो मत डाले। ठीक से मिक्स करे।
  • अब गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी को हाथ से मसलकर डाले। मिक्स करे।
  • पनीर के टुकड़े डाले। सावधानी से मिला ले और 2 मिनट तक पकाये।
  • अब मक्खन डाले और उसे पिगलने दे।
  • आखिर में मलाई डाले। मिक्स करे,
  • एक उबाल आने पर गैस को बंद कर ले।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें