कश्‍मीरी पनीर मसाला बनाने की विधि - Kashmiri Paneer Masala Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "कश्‍मीरी पनीर मसाला बनाने की विधि - Kashmiri Paneer Masala Recipe In Hindi "

सामग्रीः
  • दो कप पनीर टुकड़ों में कटे हुए,
  • एक चम्‍मच गरम मसाला पाउडर,
  • आधा चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर,
  • आधा चम्‍मच अदरक का पेस्‍ट,
  • आधा चम्‍मच धनिया पाउडर,
  • एक चौथाई चम्‍मच हल्‍दी पाउडर,
  • एक चम्‍मच कटा हरा धनिया,
  • आधा चम्‍मच जीरा,
  • दो चम्‍मच तेल,
  • चुटकीभर हींग,
  • स्‍वादानुसार नमक।
विधि -
एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। जब ये गर्म हो जाएं तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर सुनहरा भूरा होने तक भून लें।

इसके बाद एक बाउल में इन्हें निकाल लें। और इसमें लाल मिर्च पाउडर, अदरक का पेस्‍ट, हींग, धनिया पाउडर, हल्‍दी पाउडर और नमक मिलाकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

10 मिनट बाद पैन में तेल डालकर उसमें पनीर के टुकड़े और कम से कम 4 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गैस की आंच धीमी कर दें।

इसे ऐसे ही कम से कम 10 मिनट पकने दें।

आपकी कश्मीरी चमन बनकर तैयार हैं। इसे आप सर्विंग बाउल में निकाल लें।

फिर इसे गार्निश करने के लिए इसके ऊपर हरा धनिया डालें और सर्व करें।

                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें