मखाने वाली बिस्किट खीर बनाने की विधि -Makhane Wali Biscuit Kheer Recipe In Hindi

अगर आपको खीर पसंद है और कम समय में कुछ बनाना चाहते हैं तो ट्राई कीजिए यह रेसिपी.
आवश्यक सामग्री
  • 1 कप मैरीगोल्ड बिस्किट का चूरा (अपनी पसंद से कोई भी ले सकते हैं)
  • 1 लीटर गरम किया हुआ टोन्ड दूध
  • तीन-चौथाई कप ब्राउन शुगर या शुगर
  • एक चौथाई कप इलायची पाउडर
  • एक बड़ा चम्‍मच काजू, रोस्‍ट किए हुए
  • एक बड़ा चम्मच बादाम-पिस्ता, बारीक कटे
सजावट के लिए
  • बादाम और पिस्ता से खीर को गार्निश कर सकते हैं.
विधि
- गैस पर भारी तले के बर्तन में दूध और चीनी मिला कर इसे तब तक उबालें, जब तक यह तीन-चौथाई न हो जाए.

- गैस से उतार कर इसमें बिस्‍कि‍ट का चूरा डालें और अच्‍छी तरह मिला लें.

- अब इसमें इलायची पाउडर डालें और मिलाएं.

- इसके बाद काजू को घी में हल्‍का सा रोस्‍ट कर खीर में डालें.

- बादाम-पिस्ते से गार्निश कर इसे गर्मागर्म सर्व करें.



                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें