मसाला बिस्किट बनाने की विधि - Masala Biscuit Recipe In Hindi

अगर आपको चाय के साथ बिस्किट खाना बेहद पसंद है और बिस्किट्स में भी चाहते हैं देसी स्वाद तो घर पर ही तैयार करें यह मसाला बिस्किट... 
आवश्यक सामग्री
  • 2 कप मैदा 
  • 1 कप मक्खन 
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ 
  • 1 छोटा चम्मच साबुत जीरा 
  • 2 सूखी लाल मिर्च का पाउडर 
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा 
  • चुटकीभर हींग 
  • आधा छोटा चम्मच नमक 
  • 2 छोटा चम्मच चीनी बूरा 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
विधि
- मसाला बिस्किट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सभी सामग्रियों को एकसाथ मिक्स कर गूंद लें.

- गूंदे हुए आटे को एक एलूमिनियम शीट में रोल कर लें.

-  कुकी कटर से आटे को गोलाकार देते हुए बिस्किट के शेप्स में काट लें.

- अब कुकीज को बेकिंग ट्रे पर रखें और 163 डिग्री सेंटीग्रेड पर 15 से 20 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें.

- तय समय के बाद माइक्रोवेव का स्विच बंद कर दें.

- मसाला बिस्किट तैयार है. आप इसे एयर-टाइट डिब्बे में बंद कर कई दिनों तक रख सकते हैं.
नोट:
- गूंदे हुए आटे में नमी कम लगे तो आप इसमें 2 से 3 चम्मच दही भी मिला सकते हैं.
- अगर आपके पास कुकी कटर नहीं है तो आप आटे की लोई को हथेलियों के बीच रखकर चपटा कर इसे बिस्किट का आकार दे सकते हैं.
- आप बिस्किट्स को अपने मनचाहे डिजाइन में भी काट सकते हैं.



                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें