रेड गार्लिक सॉस बनाने की विधि - Red Garlic Sauce Recipe In Hindi

लहसुन और हरी मिर्च से बना एक बेहद तीखा सॉस, जिसमें करारेपन के लिए थोड़ा प्याज़ और हरी प्याज़ का सफेद भाग डाला गया है और खट्टेपन के लिए टमॅटो कैचप, इस रेड गार्लिक सॉस में व्हेजिटेबल स्टॉक को कोर्नफ्लॉर से गाढ़ा बनाकर डाला गया है। 
यह चायनीज़ सॉस चायनीज़ स्टार्टस् के साथ परोसने के लिए पर्याप्त है, लेकिन साथ ही यह चाव या नूडल्स् के साथ भी बेहद अच्छा लगता है। 
सामग्री
  • १ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • १ टेबल-स्पून कोर्नफ्लॉर
  • १ टेबल-स्पून तेल
  • १/२ टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • १ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ प्याज़
  • १ टेबल-स्पून बारीक कटी हुई हरी प्याज़ का सफेद भाग
  • ३/४ कप क्लीयर व्हेजिटेबल स्टॉक
  • १ टेबल-स्पून टमॅटो कैचप
  • नमक स्वादअनुसार
विधि
कोर्नफ्लॉर और २ टेबल-स्पून पानी को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक तरफ रख दें।
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें, लहसुन, हरी मिर्च, प्याज़ और हरी प्याज़ डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर १ मिनट तक भुन लें।
क्लीयर व्हेजिटेबल सटॉक, टमॅटो कैचप, नमक और कोर्नफ्लॉर-पानी का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें और लगातार हिलाते हुए, मध्यम आँच पर १ से २ मिनट तक पका लें।
ज़रुरत अनुसार प्रयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें