शाही काजू-पिस्ता रोल बनाने की विधि - Shahi Kaju Pista Roll Recipe In Hindi

मिठाइयां खाने के शौकीन हैं तो जरूर बनाएं यह स्पेशल काजू पिस्ता रोल...
आवश्यक सामग्री
रोल के लिए 
  • 1 कप काजू पाउडर 
  • एक तिहाई कप चीनी 
  • 3 छोटा चम्मच घी 
  • पानी जरूरत के अनुसार
भरावन के लिए 
  • 1 छोटा कप पिस्ता 
  • 1 छोटा कप बादाम 
  • 2 बड़ा चम्मच चीनी बूरा 
  • 2 बड़ा चम्मच दूध 
  • एक चौथाई छोटा चम्मच इलायची पाउडर 
  • चुटकीभर फूड कलर (ग्रीन) 
विधि
- सबसे पहले एक मिक्सर जार में काजू को सूखा पीस लें.
- काजू पीसने के बाद मिक्सर जार में पिस्ते और बादाम को भी एकसाथ पीसकर पाउडर बना लें. कुछ पिस्ते को बारीक भी कांट लें.
- अब पिस्ता बादाम पाउडर, कटे हुए पिस्ते, चीनी, इलायची पाउडर, दूध और फूड कलर को अच्छे से मिक्स कर स्ट्फिंग तैयार कर लें.
- रोल्स बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी और चीनी डालें.
- जैसे ही पानी में चीनी घुल जाए तब आंच धीमी कर दें और काजू पाउडर, घी मिलाकर गाढ़ा होने तक कड़छी से चलाते रहें.
- काजू पाउडर के मिश्रण के गाढ़ा होते ही इसे ठंडा होने के लिए एक बर्तन में निकाल कर रख दें. इस बात का खास ख्याल रहें कि यह इतना गाढ़ा हो जाए कि इसे बेला जा सके.
- काजू मिश्रण की लोइयां तोड़ लें. अब एक प्लास्टिक पर घी लगाकर चकले पर फैलाएं और काजू पेस्ट से बनी लोई रखें.
- लोई को हल्के हाथों से फैलाते हुए गोलाकार दें और फिर बेलन से बेलते हुए चारों तरफ से बराबर कर लें.
- अब इसपर स्ट्फिंग रखें और इसे रोल कर दें.
- तैयार रोल को फ्रिज में रख दें.
- जब यह पूरी तरह से सेट हो जाए तब चाकू से रोल के छोटे-छोटे पीस काट लें.
- काजू-पिस्ता रोल तैयार है. आप इसे आसानी से 15 से 20 दिन तक स्टोर कर सकते हैं.




                                         XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                         फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें