इस तरह नहीं खराब होगा अचार

घर में अचार बनाने के बाद कई बार वो खराब हो जाता है और हमारी सारी मेहनत बेकार जाती है. इस समस्या को दूर करने कि लिए आजमाएं ये टिप्स...
टिप्‍स
- अचार बनाते समय साफ और कांच की सूखी बर्नी का इस्तेमाल करें.

- अचार को कांच की बर्नी में ही स्टोर करें.

- यह हमेशा मौसम में आने वाले ताजे फलों और सब्जियों से ही बनाएं.

- अचार तैयार करते वक्त सही मात्रा में नमक जरूर डालें. नमक फल और सब्जियों का पानी सोखने के लिए डाला जाता. इससे यह ज्यादा लंबे समय तक सही रहता है.

- अचार में नया और अलग स्वाद लाने के लिए फ्लेवर्ड विनेगर (अलग-अलग स्वाद के सिरके) का इस्तेमाल करें.

- अचार की बर्नी का ढक्कन लगाने से पहले हमेशा बर्नी का ऊपरी सिरा कपड़े से साफ करें.



                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें