आमरस बनाने की विधि - Aamras Recipe In Hindi

पके आम से बनने वाला आमरस गर्मी के लिए बहुत ही बढ़िया ड्रिंक है. इसे आप खाने के बाद स्वीट डिश के रूप में भी सर्व कर सकते हैं.
आवश्यक सामग्री
  • 1 किलो पके (अल्फांसो चाहें तो)
  • 1/4 चम्मच केसर
  • 1 कप पिसी हुई चीनी
  • ढाई कप ठंडा दूध
विधि
- एक बड़े बर्तन में आम का गूदा निकालकर रख लें. (गूदा निकालने के लिए आम को अच्छी तरह से रोल करें फिर निचोड़ लें. चाहें तो आम को टुकड़ों में काटकर भी इसका गूदा निकाला जा सकता है.)

- ब्लेंडर जार में आम का गूदा, चीनी, दूध और केसर डालकर अच्छी तरह पीस लें.

- तैयार आमरस को ठंडा-ठंडा सर्व करें.

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें