झटपट बनाएं बेबी कॉर्न पनीर की सब्जी


वैसे तो पनीर बनाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन इस तरीके से पनीर न केवल जल्दी से बन जाता है, बल्कि यह बहुत टेस्टी भी बनता है। यहां पढ़ें बेबी कॉर्न पनीर की सब्जी की रेसिपी -
सामग्री-
  • 3/4 कप पतले स्लाईस्ड और आधे उबले हुए बेबी कॉर्न
  • 3/4 कप स्लाईस्ड पनीर के टुकड़े (2 इंच x 1/2 इंच)
  • 2 टेबल-स्पून तेल
  • 1/2 कप पतले स्लाईस्ड प्याज
  • 1/2 कप पतली स्लाईस्ड शिमला मिर्च
  • 1/2 कप पतले स्लाईस्ड टमाटर
  • 1 टी-स्पून जीरा पाउडर
  • 1/2 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 1/2 टेबल-स्पून फ्रेश क्रीम
  • 1/2 टी-स्पून कसुरी मेथी
  • 1 1/2 टेबल-स्पून टमॅटो कैचप
  • नमक स्वादअनुसार
विधि -
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें, प्याज डालकर 1-2 मिनट तक मध्यम आंच पर भुनें।
बेबी कॉर्न और शिमला मिर्च डालकर और 2 मिनट तक मध्यम आंच पर भुनें।
टमाटर डालकर और 1 से 2 मिनट तक मध्यम आंच पर भुनें।
जीर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया, फ्रेश क्रीम, कसुरी मेथी, टमॅटो कैचप और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और बीच-बीच में हिलाते हुए, 1 से 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकायें।
पनीर डालकर हल्के हाथों मिलाऐं और बीच-बीच में हिलाते हुए 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। गरमा गरम परोसें।

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें