गार्लिक पराठा बनाने की विधि - Garlic Paratha Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " गार्लिक पराठा बनाने की विधि -  Garlic Paratha Recipe In Hindi "



सामग्री

  • लहसुन – 10
  • धनिया पत्‍ती – 2 गुच्छे
  • पुदीने की पत्‍ती – 5-10
  • हरी मिर्च – 2
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • घी – 2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

विधि
लहसुन और हरी मिर्च को पीस कर उसमें कटी हुई पुदीना और हरी धनिया मिला लें।

फिर उसमें स्वादानुसार चाट मसाला और नमक डालें।

अब एक कटोरे में आटा ले कर उसमें 1 चम्‍मच घी और लहसुन वाला मिश्रण डाल कर मुलायम सान लें।

अब आटे के छोटे टुकडे़ कर के इसे बेल लें और तवा गरम कर के उस पर घी डालें और सेंक ले।

आंच को धीमा रखें और पराठे को दोनो ओर सुनहरा सेकें। गरम परोसें ।

                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें