कश्मीरी पनीर बनाने की विधि - Kashmiri Paneer Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " कश्मीरी पनीर बनाने की विधि - Kashmiri Paneer Recipe In Hindi"


कश्मीर सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से ही भरपूर नहीं हैं बल्कि यहां का खान-पान भी बहुत लाजवाब है. आइए जानते हैं धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले इस शहर की पारंपरिक डिश की रेसिपी...
आवश्यक सामग्री
  • 300 ग्राम पनीर 
  • 3 लौंग 
  • 1 तेजपत्ता 
  • 1 दालचीनी
  • 1 छोटा चम्मच जीरा 
  • 3 इलायची 
  • 1 बड़ा चम्मच सूखे अदरक का पाउडर/सौंठ पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच सौंफ पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 
  • 1 गिलास दूध 
  • आधा बड़ा चम्मच तेल
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
विधि
- धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही जीरा डालें और चटकते ही तेजपत्ता, लौंग, इलायची, दालचीनी डाल दें.

- अब इसमें सौंफ और अदरक का पाउडर डालें और तुरंत ही दूध और पानी भी मिला दें.

- एक उबाल आते ही नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर कड़छी से चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं.

- तय समय के बाद पैन में पनीर के पीस डालें और 5 मिनट तक ढककर पका लें.

- कश्मीरी पनीर तैयार है. चावल के साथ गर्मागर्म परोसें.

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें