मखाने की खीर बनाने की विधि - Makhane Ki Kheer Recipe In Hindi


आपने कई तरह की खीर बनाई होगी जैसे, चावल की खीर, लौकी की खीर या फिर साबुदाने की खीर आदि। पर क्या आपने कभी मखाने की खीर बनाई है। अगर आप भी खीर बनाना चाहते है, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। जी हां इस बार ट्राई करेंगें मखाना खीर। जिसमें मखाना डालकर बहुत ही स्वादिष्ट खीर बनाई जाती है।
सामग्री :-
  • आधा लीटर फुलक्रीम दूध
  • 1 छोटा बाउल मखाने
  • 2-3 धागे केसर
  • पौना कप चीनी
  • एक चौथाई कप काजू
  • एक चौथाई कप बादाम
  • एक चौथाई कप पिस्ता
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
  • दो बूंद केवड़ा
विधि :-
सबसे पहले फुलक्रीम दूध में पौना कप चीनी डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें।
अब एक चौथाई कप काजू, बादाम और पिस्ता को एक साथ घी में फ्राई कर लें।
अब फ्राई हुए काजू, बादाम और पिस्ता को थोड़ी देर ठंडा करने के लिए रख दें।
5-7 मिनट के बाद ठंडे हुए ड्राई फ्रूट को चॉपर में चॉप कर लें। याद रहे कि, उसे पूरी तरह महीन ना करें बल्कि दरदरा ही रहने दें।
अब उबल रहे दूध में थोड़ा-थोड़ा करके दरदरा किया हुआ काजू, बादाम और पिस्ता डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दूध नीचे ना चिपके।
10-15 मिनट इसे चलाते रहे, जब खीर गाढ़ी होने लगे तो इसें आंच से उतार लें. लीजिए हो गई आपकी टेस्टी खीर तैयार।
अब एक बाउल में निकाल कर इसमें 2-3 धागे केसर और केवड़े की बूंद डालकर इसे गरमागरम सर्व करें। कुछ लोगो को खीर ठंडी खाना पंसद है तो आप फ्रिज में थोड़ा ठंडा करके खा सकते है।
                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें