चटपटे मूंग दाल के चीले बनाने की विधि - Moong Daal Chila Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "चटपटे मूंग दाल के चीले बनाने की विधि - Moong Daal Chila Recipe In Hindi "
अगर आप रोज-रोज ये सोचकर परेशान है कि ब्रेकफास्ट या बच्चों के लंच के लिए क्या बनाएं। रोज आपकी फैमली भी एक ही तरह की डिश खा-खाकर ऊब गए है तो आज आप कुछ हट कर बनाए। आज मूंग के चीले बनाना बताएगे।  यह खानें में बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है। आप चाहे तो इसे बच्चों के लंच बाक्स में भी रख सकती है। इसे वह बड़े चाव से खाएगें।
सामग्री-
  • एक कप साबुत मूंग
  • दो हरी मिर्च टुकडे़ किये हुए
  • एक छोटा चम्मच हींग
  • एक चम्मच जीरा
  • एक चौथाई चम्मच हल्दी का पाउडर
  • एक चम्मच बेसन
  • एक चुटकी मीठा सोडा
  • एक छोटा चम्मच नींबु का रस
  • सौ ग्राम पनीर
  • चीज़
  • एक प्याज
  • अदरक बारीक कटा हुआ
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल
विधि 
  1. सबसे पहले मूंग को पानी में से धो लें और नमक, हरी मिर्च और थोड़े पानी के साथ बारीक पीस लें।
  2. इसे एक बाउल में निकाल लें और नमक, हींग, जीरा, हल्दी पाउडर और बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  3. फिर इसमे थोड़ा पानी डालकर घोल को पतला कर लें। फिर सोडा और नींबू का रस डालकर मिला लें और थोड़ी देर के लिए इसे रख दें।
  4. अब एक कटोरी में पनीर कद्दूकस करके डालें और चीज़ डालकर मिला लें।
  5. फिर प्याज़ काटकर एक कटोरी में डालें लें। इस में पनीर-चीज़ का मिश्रण डालकर मिला लें।
  6. चाहें तो अदरक भी डाल सकते हैं। फिर इसमे लाल मिर्च पाउडर डालें और मिला लें।
  7. अब एक नॉन स्टिक तवे को गरम कर लें। इसके बाद तवे पर थोड़ा बटर डालकर तवे के चारो ओर फैला लें।
  8. फिर इसमे चीले का घोल डाले और चीले के चारों ओर थोड़ा तेल छिड़कें और कम आँच पर तब तक पकाएँ जब तक चीले का निचला भाग पूरी तरह से न पक जाए।
  9. फिर उसे पलट लें, और उसके दूसरी ओर भी थोड़ा और तेल छिड़कें और तब तक पकाएं जब तक चीला दोनो ओर से एक जैसा न पक जाए।
  10. चीले के एक साइड पर थोड़ा पनीर-चीज़ का मिश्रण रखें, और दूसरी ओर से चीले को मोड़कर उसे सर्व करे।

                                   XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                   फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें