पापड़ सलाद बनाने की विधि - Papad Salad Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "पापड़ सलाद बनाने की विधि - Papad Salad Recipe In Hindi "


सादा पापड़ भूनकर या फिर तलकर खाना पसंद नहीं करते हैं तो इसे सलाद के रूप में खाइए...
आवश्यक सामग्री
  • 2 पापड़
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • चुटकीभर चाट मसाला
  • चुटकीभर चाट काली मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी धनियापत्ती
  • आधा चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक सेंव
विधि
- सबसे पहले पापड़ को टुकड़ों में काट लें.

- फिर इन्हें सेंक लें या फिर चाहें तो तल लें. (अगर तल नहीं रहे हैं तो फिर खड़े पापड़ सेंक लें.)

- अब बड़े कटोरे में पापड़ के टुकड़े डालें. फिर इसमें कटी हुई सामग्री मिला मिला लें.

- ऊपर थोड़ा चाट मसाला, पिसी काली मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, सेंव (नमकीन) और आधा चम्मच नींबू का रस डालकर तुरंत सर्व करें.

- पापड़ सलाद को आप चाय के साथ स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं.

- अगर इस पापड़ सलाद को ज्यादा समय तक रखेंगे तो यह गल जाएंगे.

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें