मुंह में पानी ला देने वाला पिज्जा समोसा बनाने की विधि - Pizza Samosa Recipes In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "मुंह में पानी ला देने वाला पिज्जा समोसा बनाने की विधि - Pizza Samosa Recipes In Hindi "

सामग्री-
  • रिफाइंड
  • मैदा 1 कप
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 3 चम्मच तेल
  • 2 मध्यम कटा हुआ प्याज
  • 1 मध्यम कटा हुआ शिमला मिर्च
  • 3 चम्मच पिज्जा सॉस
  • 1 कप घिसा हुआ पनीर
विधि-
1. सबसे पहले मैदा में तेल और नमक को मिलाकर गूंथ कर इसे आधा घंटे के लिए किसी कपड़े से ढक कर रख दें। मैदा ज्यादा कड़ा नहीं होना चाहिये।

2. एक नॉन स्टिक पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिये रखें। अब उसमें कटी हुई प्याज को डालते हुये गुलाबी होने तक भूनें। प्याज के भुन जाने के बाद इसमें शिमला मिर्च, पिज्जा सॉस, पनीर को डालकर स्वादानुसार नमक डालें। एक मिनट के बाद चूल्हे की लौ को बंद कर दें।

3. अब आटे को बराबर-बराबर 12 भागों में बांटकर इसकी लोई बना लें। प्रत्येक आटे की लोई को बेलकर इसे तिकोने आकार का शेप देते हुये उसमें भुने हुये मसालों को मिला दें और सभी किनारों को अच्छी तरह से बंद कर दें।

4. अब एक गहरे पैन में तेल डालकर उसमें समोसे को तलने के लिये डाल दें और तब तक तेल में रहने दें जब तक कि वो सुनहरे भूरे रंग का ना हो जाये। अब तैयार समोसे के एक प्लेट में निकालकर टमाटर की चटनी के साथ गरम गरम परोसें।
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें