मिक्सी में मसाले पीसते समय बरतें ये सावधानियां


अच्छे मसालेदार खाने के बिना तो खाना अधूरा सा ही लगता है. मसाला जहां एक ओर आसानी से मिक्सी में पिस जाता है वहीं दूसरी ओर इसे यूज करने में काफी सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं.  मिक्सी के इस्तेमाल के दौरान ध्यान रखने वाली बातों को...

टिप्‍स
- मिक्सी का ढक्कन हमेशा टाइट से बंद करें. अगर ढक्कन जरा सा भी खुला रह जाएगा तो मसाले बाहर निकल सकते हैं.

- अगर आपने मिश्रण या पेस्ट बनाने के लिए मसाला पहले भूना है तो इसे ठंडा करने के बाद ही पीसें.

- अगर आप गरम-गरम मसाले पीसते हैं तो इसे पीसने के बाद तुरंत ही मिक्सी का ढक्कन न खोलें.

- ऐसे में अगर आप ढक्कन जरा दूर खड़े रहकर खोलेंगे तो बेहतर होगा.

- मिक्सी का स्विच ऑन रहने तक हाथ या कोई भी चम्मच अंदर न डालें.
                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें