पंजाबी दाल मखनी बनाने की विधि - Punjabi Dal Makhani Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " पंजाबी दाल मखनी बनाने की विधि - Punjabi Dal Makhani Recipe In Hindi "


आवश्यक सामग्री
  • एक मुट्ठी राजमा
  • एक कप साबुत उड़द दाल
  • आधी चम्मच हल्दी
  • आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 3 से 4 चम्मच मलाई
  • आधा कप दूध
  • दो टमाटर
  • 5 से 6 पीसी हुई लहसुन की कली
  • एक टुकड़ा अदरक
  • एक पीसी हुई प्याज
  • 2 से 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 से 3 लौंग
  • दो चुटकी हींग
  • आधी चम्मच जीरा
  • एक चम्मच कसूरी मेथी
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
  • 3 से 4 चुटकी गरम मसाला पाउडर
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच अमचूर पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 से 3 चम्मच मक्खन (बटर)
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 3 से 4 बड़े चम्मच तेल
  • मलाई, हरी धनिया और मक्खन डालकर गार्निश करें.
विधि
– दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और राजमा साफ कर लें और रातभर के लिए पानी में भिंगो दें.

– सुबह जब उड़द दाल और राजमा फूल जाए, तब उन्हें पानी से अच्छी तरह से धोकर एक कुकर में 3 से 4 कप पानी हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, दूध और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर प्रेशर कुकर बंद करके गैस पर रख दें, फिर कुकर में 5 से 6 सीटी आने तक दाल को पकने दें.

– कुकर का प्रेशर खत्म होने पर दाल को एक बड़े चम्मच से चलाकर अच्छी तरह से मिला लें, जिससे दोनों दाल आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं.

– अब दाल में तड़का लगाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो तेल में लौंग, हींग और जीरा डालकर भूने.

– फिर जीरा भुनने के बाद लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भून लें, इसमें पिसी प्याज और कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें.

– अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर करीब 4 से 5 मिनट तक पकाएं, फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और मलाई को डालकर चलाएं और अच्छी तरह से मिला लें.

– अब तड़के में पकी हुई दाल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और अगर आपको दाल गाढ़ी लग रही हो, तो आवश्यकतानुसार इसमें पानी डाल सकते हैं.

– दाल को करीब 3 से 4 मिनट तक उबलने दें फिर गैस बंद कर दें और उसमें बटर, कसूरी मेथी को डालकर मिला दें.

पंजाबी दाल मखनी बनकर तैयार है, अब गर्मा-गर्म दाल मखनी को रोटी, नान, परांठा और चावल के साथ परोसकर खाएं.

                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें