जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी - Jaipuri Aloo Pyaz Ki Sabzi Recipe In Hindi


जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी एक राजस्थानी सब्ज़ी है जिसमे प्याज और आलू को टमाटर की ग्रेवी में पकाया जाता है. यह सब्ज़ी खट्टी और तीखी होती है और इसे रोटी के साथ परोसा जाता है. जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी को तड़का रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
अगर आपको यह सब्ज़ी पसंद आयी हो तो, आप यह भी बना सकते है
केरला टमाटर फ्राई
बेसन और मिर्च की सब्ज़ी
मेथी की सब्ज़ी
सामग्री
  • 4 आलू, उबालकर काट ले
  • 12 छोटे प्याज़, छीलकर आधा काट ले
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 3/4 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1 तेज पत्ता, तोड़ दे
  • नमक, स्वाद अनुसार
  • तेल, प्रयोग अनुसार
  • 3 टहनी हरा धनिया, बारीक काट ले
पेस्ट बनाने के लिए
  • 1 प्याज, काट ले
  • 3 लौंग लहसुन
  • 1 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
बनाने की विधि
जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल ले और प्याज को काट ले.
टमाटर की प्यूरी बना ले और अलग से रख दे. पेस्ट बनाने वाली सामग्री को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और पीस ले.
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमे जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पकने दे. अब इसमें छोटे प्याज डाले और नरम होने तक पकाए।
नरम होने के बाद इसमें आलू और नमक डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पकाए। उसके बाद इसे अलग से निकल दे.
उस कढ़ाई में थोड़ा और तेल डाले। इसमें पिसा हुआ प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट डाले। 3 मिनट के लिए पकाए और फिर सारे मसाले और तेज पत्ता डाले। इस को और 1 मिनट तक पकाए।
1 मिनट के बाद टमाटर प्यूरी, पके हुए छोटे प्याज, आलू और नमक डाले। कढ़ाई को ढक ले और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाए।
10 मिनट बाद गैस बंद करें और हरे धनिये के साथ गार्निश करें। जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी को तड़का रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें