ऐसे बनेंगी नरम रोटियां


नर्म रोटियां बनाने के लिए ऐसे गूंदें आटा.
टिप्‍स
- नर्म रोटियां बनाने के लिए नर्म आटा गूंदें, ध्यान रखें रोटियों का आटा बिल्कुल भी सख्त न हो.

- आटा तब तक गूंदें जब तक वह आपके हाथों से चिपकना बंद न हो जाए.

- रोटियां नर्म बनाने के लिए आटा गूंदते समय पानी में आधा कटोरी दूध मिला लें.

- जब आटा पूरी तरह गुंद जाए तो आटे की सतह पर गीले हाथ लगाकर, एक गीले कपड़े से ढककर आटे को आधे घंटे के लिए रखा छोड़ दें.

- नर्म रोटियों के लिए चाहें तो आटे में थोड़ा सा देसी घी या फिर रिफाइंड ऑयल मिलाएं.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें