आलू के बरूले बनाने की विधि


अलीगढ़ के ये फेमस आलू बरूले एक बार खा लेंगे तो बार-बार जरूर खाना चाहेंगे. जानें इसे बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 7-8 आलू उबले हुए (मीडियम आकार के) 
  • 100 ग्राम बेसन
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 
  • 1 छोटा चम्मच अजवाइन 
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला 
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • तेल तलने के लिए 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
सजावट के लिए
  • 1 बड़ा चम्मच हरे धनिये की चटनी 
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में बेसन, धनिया पाउडर, अजवाइन, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक और पानी मिलाकर अच्छे से घोल तैयार कर लें.

- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही साबुत उबले आलूओं को एक-एक करके घोल में डालें और चारों तरफ से घोल लगाते हुए इसे पैन में डालते जाएं.

- आलू को सुनहरा होने तक पूरे साइड से तल लें और आंच बंद कर दें.

- तैयार हैं आलू के बरूले. इन्हें प्लेट में निकालकर रखें, एक चम्मच से चपटा कर दबाएं और हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें.

नोट: 
- ध्यान रहे कि घोल ज्यादा पतला न हो जाए.
                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें