मिल्क पोहा बनाने की विधि


नाश्ते के लिए इससे हेल्दी ब्रेकफास्ट और कोई नहीं होगा. जानें इसे बनाने का तरीका...
आवश्यक सामग्री
  • 2 कप पोहा 
  • 8 से 10 बादाम बारीक कटे बादाम 
  • 7 से 8 बारीक कटा पिस्ता 
  • खजूर मिठास के लिए 
  • डेढ़ कप दूध 
विधि
- मिल्क पोहा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में पोहे को अच्छे से साफ कर धो लें.

- आप चाहें तो पोहे को एक बार धो भी सकते हैं या फिर सूखा भून भी लें सकते हैं.

- मीडियम आंच में एक पैन में दूध गर्म करने के लिए रखें और उबाल आते ही आंच बंद कर दें.

- पोहे में बारीक कटा बादाम, पिस्ता, खजूर और दूध मिलाएं.

- तैयार है मिल्क पोहा. गर्मागर्म खाएं और खिलाएं.

नोट: 
- खजूर न हो तो आप चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- आप चाहें तो स्वाद के लिए केसर भी डाल सकते हैं.
                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                           फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें