दही मिर्ची की लजीज सब्जी बनाने की विधि


दही मिर्ची महाराष्ट्र में बनने वाली एक पारंपरिक डिश है. इसे आप तेल में छौंक लगाकर या फिर धूप में सूखाकर भी बना सकते हैं. व्यंजन बनाना सीखें - हिंदी में जानें दही मिर्ची बनाने का ये अनोखा तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 400 ग्राम हरी मिर्च 
  • 500 ग्राम दही 
  • दो छोटा चम्मच जीरा 
  • दस से बारह लहसुन की कलियां
  • एक छोटी चम्मच हींग 
  • एक छोटी चम्मच हल्दी 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी जरूरत के अनुसार 
विधि
- दही मिर्ची बनाने के लिए सबसे पहले मिर्च को दो टुकड़ों में काट लें.

- दूसरी ओर दही को एक बर्तन में अच्छे से फेंट लें.

- मूसल में लहसुन, जीरा, हींग और हल्दी पाउडर को एकसाथ डालकर अच्छे से पीस लें. जीरे को दरदरा ही रहने दें.

- तैयार पेस्ट को दही में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. पानी और नमक भी मिलाएं.

- अब मिर्च को दही में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें जिससे कि मसाला पूरे अंदर तक पहुंच जाए और फिर इसे दस से बारह घंटे के लिए अलग रख दें.

- तय समय के बाद इसे एक प्लेट में रखकर कुछ दिनों तक धूप में सूखा लें.

- तैयार है दही मिर्ची.

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें