केले की टिक्की बनाने की सबसे आसान रेसिपी


केले की टिक्की को व्रत में भी खाया जाता है ,ध्यान रहे जब हम इसे व्रत के लिए बना रहे हों तो इसमें नमक के जगह पर सेंधा नमक डालें| और कुट्टू के आटा का प्रयोग करें | इसमें आप अपनी इच्छानुसार उबले आलू मिला सकते है | केले की टिक्की बहुत ही स्वादिष्ट होती है |आइये जानते है इसे बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री
  • कच्चे केले -2
  • अदरक कसा हुआ – 2 चम्मच
  • कुट्टू का आटा या कॉर्न फ्लोर – 1/2 कप
  • नमक
  • सूखा धनिया ,भुना,पिसा – 2 चम्मच
  • मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
  • निम्बू रस – 2 चम्मच
  • हरी मिर्च   बारीक़ कटी हुई -2
  • हरा धनिया का पत्ता – बारीक़ कटा हुआ – 2 Tbsp
  • रिफाइंड तेल – तलने के लिए
केले के टिक्की बनाने की विधि

केले को आधा कप पानी में एक सीटी लगने तक  उबाल लीजिये |

पकने के बाद छिल लीजिये|

इसे मैश कर लीजिये ,इसमें कुट्टू का आटा मिला लीजिये अच्छे से मैश कर लीजिये |

इसमें नमक,धनिया का पत्ता ,हरी मिर्च ,अदरक ,धनिया पाउडर,अच्छे से मिला लीजिये |

पैन को गर्म कीजिये | थोड़ा सा रिफाइंड डालें |केले का मिश्रण का छोटा भाग लीजिये और हथेली से गोल चपटा आकार दीजिये |

जब तेल गर्म हो जाये तब इसे दोनों तरफ ब्राउन सेक लीजिये |

इसी तरह सब बना लीजिये |

केले की स्वदिष्ट टिक्की तैयार है ,आप इसे टमाटर की चटनी या धनिया की चटनी के साथ सर्व कर सकते है

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें