ये है दाना मेथी पापड़ सब्जी बनाने की बेहतरीन विधि


दाना मेथी पापड़ की सब्जी गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत बनाई जाती है. वहां लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. आप इसे दही या फिर टमाटर-प्याज की ग्रेवी में भी बना सकते हैं. जानिए इसकी पूरी विधि
आवश्यक सामग्री

  • तीन बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • एक गिलास पानी 
  • तीन सादा जीरा पापड़
  • एक कप दही 
  • तीन छोटा चम्मच धनिया पाउडर 
  • दो छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • तीन चौथाई छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर 
  • एक छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • चुटकीभर हींग
  • एक पैन
  • एक कड़ाई

विधि
- एक पैन में एक चौथाई गिलास पानी और मेथी डालकर 5 मिनट तक उबाल लें.

- आंच बंद करके ठंडा होने दें.

- ठंडा होने के बाद मेथी का पानी छान लें. आधी कटोरी पानी में दाने डाल दें. तब तक पानी की तैयारी कर लें.

- अब पापड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. आप चाहें तो पापड़ को भूनकर भी इसकी सब्जी बना सकते हैं.

- एक बड़ी कटोरी में दही डालें. फिर इसमें धनिया, लाल मिर्च , जीरा और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह फेंटकर मिला लें.

- इसके बाद मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गरम होने के लिए रखें.

- जब तेल गरम हो जाए तो इसमें हींग और जीरा डालकर तड़काएं.

- जब जीरा तड़क जाए तो इसमें दही वाली ग्रेवी डाल दें इसे लगातार चलाते रहें ताकि इसमें गांठ न पड़े.

- अच्छी तरह मिलाकर उबाल आने दें. इसे ढंके नहीं.

- जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें नमक और दाना मेथी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.

- फिर इसमें पानी डालते जाएं और चलाते जाएं.

- 5 मिनट तक पकने के बाद इसमें उबाल आ जाएगा. अच्छी तरह उबाल आने पर इसमें पापड़ डाल दें.

- अच्छी तरह मिक्स कर इसे 1-2 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.

- स्वाटिस्ट दाना मेथी पापड़ की सब्जी रेडी है. इसे रोटी और चावल के साथ खाइए और अपनों को भी खिलाइए.

नोट- 
- ग्रेवी के लिए आप दही के अलावा टमाटर-प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- यह व्रत की रेसिपी है. अगर आप इसमें साधारण नमक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

- ग्रेवी के लिए इसमें लहसुन अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- मेथी को आधा घंटे तक गलाने का समय नहीं तो आप इसे उबालकर छान लें फिर इसे आधी कटोरी पानी में भिगोकर रख सकते हैं.

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें