छिपकिली, मच्छर, चीटियों,चूहे, कॉकरोच,भगाने के घरेलु उपाय


घरों में छिपकली, चूहे, कॉकरोच हों तो कई बीमारियां भी दस्तक देती हैं। भले कितनी ही साफ-सफाई क्यों न रखी जाए, लेकिन ये बिन बुलाए मेहमान आ ही जाते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना बहुत जरूरी है। क्योंकि, ये गलती से भी काट ले, या भोजन में इनकी गंदगी गिर जाए, तो पूरे घर की सेहत पर बन आती है।

छिपकलियां को भगाने के तरीके :
👉 लहसून की गंध से छिपकलियां नफरत करती हैं और इसी नफरत का फायदा आप उठा सकते हैं.
लहसून की कलियां दीवारों और दरवाजों पर टांग दें, और आप देखेंगे की छिपकलियां आप के घर के अन्दर फटकेंगे भी नहीं.
👉 अगर आप नॉन Vegetarian हैं तो अण्डों के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं
नैफ्थिलिन की गोलियां भी छिपकलियां को दूर रखने में कारगर साबित होती है , घर के कोनो में इन गोलियों को रखें और परिणाम देखें .
👉 छिपकलियां को भगाने के लिए मोर पंख रामवाण और प्रमाणित तरीका है


चूहों को भगाने के तरीके :
👉 Piperment Oil, Cotton में लेकर, चूहों के गड्डे, या फिर उनके घर में घुसने वाली जगह पर रखने से, चूहे नहीं आयेंगे .
👉 जहाँ से चूहे आते हैं, वहां पर लाल मिर्च का पाउडर रखना भी, कारगर तरीका है
पुदीना के पत्तों को, चूहों को भगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
👉 प्याज के slice चूहों को दूर रखते हैं

खटमल को भगाने के तरीके :
👉 पुदीना के पत्तों को बिस्तर या गद्दों के आस पास रखने से खटमल मर जाते हैं
👉 आजवाइन के फूल effected area में फैला दे और खटमलों से मुक्ति पायें
👉 प्याज के रस, या नीम के तेल का spray करें, या फिर ,नीम के पत्तियों को गद्दों के नीचे रखें
यह भी पढ़े - 
आज रात एक पर्ची पर ये तीन अक्षर लिख कर हनुमान जी के चरणों में रख दीजिये, होगा ऐसा चमत्कार कि देखते रह जायेंगे आप


मच्छरों को भगाने के तरीके :
👉 खिड़की और दरवाज़े के पास, तुलसी के पौधे रखने से, घर में मच्छर नहीं घुसते हैं .
👉 अगर घर में मच्छर घुस गए हैं तो, घर पूरी तरह से बंद कर के, नीम की सुखी पत्तियां जलायें और थोड़ी देर बाद, खिड़कियाँ और दरवाजे खोल दे .
👉 लहसून की कुछ कलियां पीस कर , कोनों में स्प्रे करने से मच्छर भाग जाते हैं, लेकिन ध्यान रहे की ऐसा करने से घर में लहसून की बदबू फ़ैल जाएगी .

कॉकरोच भगाने के तरीके :
👉 पानी में baking soda डालकर पोछा लगाने से कॉकरोच नहीं आते
सीलन वाली जगह, जैसे आलमारी , दराज , में बोरिक पाउडर छिड़क दें
👉 घर के कोनों में ,खास कर किचन और sink के आस पास कुछ लॉन्ग रखने से कॉकरोच पास नहीं आते
ये भी पढ़े - गुरुवार के दिन गुड़ का ये छोटा सा उपाय, आपकी हर मनोकामना कर देगा पूरी

चीटियों को भगाने के तरीके :
👉 white विनेगर , पानी में मिला कर जहाँ से चीटियाँ आती हैं , वहां पोछा लगायें
पोछा लगते समय पिपरमिंट की कुछ बूंदे मिलाने से असर दोगुना हो जाता है .
👉 घर के कोनों, में दालचीनी रखने से चीटियां नहीं आतीं.

एक टिप्पणी भेजें